When the last over of the day began at the Sydney Cricket Ground on Saturday, Rishabh Pant was batting on 81 off 67 balls. Jack Wildermuth ran into bowl and nailed a short-ball first up that thudded into Pant’s ribs when he went for a pull shot. Many thought that he will be put off by that. Perhaps he will see the day’s play out and come back in the morning for a hit to reach his century? But, needing 19 runs to reach his century with five balls remaining, Pant clobbered Wildermuth for 4, 4, 6, 4, 4, to remain unbeaten on a blistering 103 off only 73 balls.
खराब फॉर्म से जूझ रहे रिषभ पन्त ने सारे आलोचकों के मूंह पर ताला लगा दिया है. ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस मैच में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ धमाल मचा दिया. छह छक्के लगाते हुए ऋषभ पंत ने अपना शतक जड़ दिया. भारत के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 73 गेंदों में ही शतक ठोक दिया. ऋषभ पंत इस समय 103 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. और इस दौरान उन्होंने 9 चौके और छह छक्के लगाए हैं. ऋषभ पंत ने खराब फॉर्म से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया ऐ के गेंदबाजों को खूब धोया. दिलचस्प बात ये है कि दिन का खेल खत्म होने से एक ओवर पहले तक ऋषभ पंत 81 रन बनाकर खेल रहे थे. आखिर ओवर में ऋषभ पंत को शतक पूरे करने के लिए 19 रनों की जरुरत थी. पर ऋषभ पंत ने चार चौके और एक छक्का लगा दिया. कुल 22 रन ठोकते हुए ऋषभ पंत ने शतक लगाया.
#RishabhPant #INDvsAUS #HanumaVihari